बेबकूफ और समझदार व्यक्ति की पहचान कैसे करें || How to identify a stupid and intelligent person ||
बेबकूफ और समझदार व्यक्ति की पहचान कैसे करें || How to identify a stupid and intelligent person ||
If you like this post, Please Share it.
समाज में दो प्रकार के लोग मिलेंगे एक बेबकूफ और दुसरे समझदार | अगर आप बेबकूफ लोगों के संपर्क में ज्यादा रहेंगे तो आपको हमेशा कुछ परेशानी रहेगी, आपके पास पैसे की कमी रहेगी, आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, आप जब भी कोई काम शुरू करेंगे तो उसको न करने के कई कारण आपको दिखाई देंगे |
लेकिन वही आप समझदार लोगों के संपर्क में रहेंगे तो आपकी जिन्दगी बहुत अच्छे से होगी, आपके अन्दर हमेशा एक सकारात्मक शक्ति रहेगी, जो भी काम आप करेंगे उसको करने के अनेक फायदे आपको दिखाई देंगे और आपके पास पैसे की भी कोई कमी नहीं रहेगी और आप सफलताओं की सीढ़िया चढ़ते चले जाओगे |
अब यहाँ सबसे बड़ा सवाल आता है की आप ये पहचानेंगे कैसे की कौन समझदार है और कौन बेबकूफ है ? तो आज आप इस पूरी पोस्ट में यही जानेंगे की आप कैसे बड़े ही आराम से एक बेबकूफ व्यक्ति को पहचान सकते है और कैसे एक समझदार व्यक्ति बन सकते है |
कोई भी व्यक्ति समझदार और बेबकूफ हो सकता है, आप भी बेबकूफ हो सकते हो या आप समझदार हो सकते हो, लेकिन इंसान की मानसिकता ऐसी होती है कि वो कभी भी खुद को बेबकूफ नहीं मानता है और हमेशा दूसरों को ही बेबकूफ साबित करने की कोशिश करता है | इसलिए आज हम कुछ ऐसे पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे जो आपको बताएँगे की कैसे लोग बेबकूफ होते है और कैसे लोग, समझदार होते है |
बेबकूफ और समझदार व्यक्ति की पहचान कैसे करें || How to identify a stupid and intelligent person ||
आज कल स्मार्ट समय चल रहा है तो शुरुआत करते है स्मार्टफोन से -
1. बेबकूफ लोग स्मार्टफोन का प्रयोग, मौज, मस्ती और अश्लील सामग्री देखने के लिए करते है, लेकिन समझदार लोग स्मार्टफोन पर इनकम करने से जुडी जानकारी देखते है और हर दिन पैसे कमाते है |
2. बेबकूफ लोग अपने फ़ोन के Whatsapp से लोगों को सुबह - शाम "Good Morning" या " Good Evening" या "Good Night" के मेसेज भेजते है, और उनको लगता है की ऐसा करके वो बहुत अच्छा काम कर रहे है | लेकिन समझदार लोग जरूरी जानकारी के मेसेज या अपने बिज़नस को बढाने के मसेज या जरूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाते है |
3. बेबकूफ लोग किसी भी त्यौहार पर बधाई सन्देश या शुभकामना सन्देश, मेसेज करके या whatsapp के द्वारा सभी लोगों को भेजते है, लेकिन समझदार लोग किसी को भी मेसेज या Whatsapp से बधाई सन्देश या मेसेज नहीं भेजते है | वो या तो मिलकर बधाई देते है या फ़ोन करके या फिर बेबकूफ लोगों के मेसेज के रिप्लाई में "Same to You" लिखेंगे |
4. बेबकूफ लोगों को इन्टरनेट पर कोई विडियो पसंद आजाये तो वो उसको डाउनलोड करके अपने Whatsapp पर अपलोड करके लोगों के पास भेजते है, जिससे इन्टरनेट भी ज्यादा खर्च होता है और फ़ोन की मेमोरी भी भरती है, लेकिन समझदार लोग डायरेक्ट विडियो का लिंक शेयर करते है, जिससे दुसरे लोग भी उस विडियो को उसी वेबसाइट पर देख पाते है, जहाँ उसको उन्होंने देखा था और विडियो से रिलेटेड अन्य जानकारी भी उनको उस वेबसाइट पर मिल जाती है |
5. बेबकूफ लोग हर काम का नकारात्मक हिस्सा ही देखते है जबकि समझदार लोग उसका सकारात्मक हिस्सा देखते है | इसलिए वो ज्यादा कामयाब होते है |
6. बेबकूफ लोग किसी काम को करने से पहले ही उसका परिणाम आपको बता देंगे, जबकि समझदार लोग काम को करने के बाद उसका परिणाम बताते है |
7. यदि आप अपने दोस्त के लिए एक किताब लेकर जाते है और उसको बोलते है, तुम बहुत परेशान लग रहे हो, मैं तुम्हारे लिए बहुत बढ़िया किताब लाया हूँ इसको पढ़ना बहुत अच्छी है | अब यदि आपका दोस्त आपको बोलता है कि "क्या है इस किताब में " तो समझलो वो बेबकूफ है | या यदि आपका दोस्त बोलता है " ठीक है मुझे दे दो पढ़ने के बाद बताऊंगा" तो मानलो वो समझदार है |
8. यदि आप किसी को Whatsapp से किसी जानकारी का लिंक भेजते है और वो व्यक्ति उस लिंक को देखे बिना, उसकी जानकारी को पढ़े बिना आपको तुरंत रिप्लाई करता है कि "क्या है ये" तो समझलो वो एक बेबकूफ इंसान है | समझदार व्यक्ति पहले आपके द्वारा भेजी गई पूरी जानकारी को पड़ेगा और उसमें बताया हुआ काम स्वेम ही कर लेगा, यदि तब उसको कोई प्रॉब्लम आती है तो वो आपको रिप्लाई में कुछ पूँछ सकता है |
9. यदि आप किसी व्यक्ति को किसी काम को करने की जानकारी लिखकर देते है या विडियो में बताते है तो समझदार व्यक्ति उस विडियो को देखकर या उस जानकारी को पढ़कर अपना काम पूरा कर लेगा और यदि एक बार में समझ नहीं आया तो वो बार-बार आपकी दी हुई जानकारी को पढ़कर या देखकर समझेगा, लेकिन बेबकूफ व्यक्ति आपके द्वारा दी गयी जानकारी को महत्व न देकर आपसे बात करके जानने की कोशिश करेगा कि ये काम कैसे करना है | इसलिए बेबकूफ लोग हर काम में पीछे रह जाते है |
10. यदि किसी व्यस्त या महत्वपूर्ण व्यक्ति से फ़ोन पर बात हो रही है तो समझदार व्यक्ति अपनी बात को जल्दी से जल्दी ख़त्म करके फ़ोन को बंद करने की कोशिश करेगा और यदि वो व्यक्ति बेबकूफ हुआ तो आराम से उस व्यक्ति से बात होने की ख़ुशी में अपनी कॉल को एक लम्बे समय तक चलाने की कोशिश करेगा और उस व्यस्त या महत्वपूर्ण व्यक्ति का समय ख़राब करेगा |
11. समझदार व्यक्ति आज के समय में ज्यादातर जानकारी इन्टरनेट से लेकर अपना काम पूरा कर लेते है जबकि बेबकूफ लोग दुसरे लोगों से बात करने के इंतज़ार में रहते है और उनका काम अधूरा रह जाता है |
12. समझदार व्यक्ति समय को ज्यादा महत्व देते है और अपना समय बचाने के लिए पैसे खर्च कर देते है और बेबकूफ लोगों का समय कितना भी ख़राब हो जाएँ वो पैसे को बचाने की कोशिश करते है |
13. यदि कोई वस्तु आपसे 500 किलोमीटर दूर है और वो वहाँ फ्री में मिल रही है और आपके पास उसी चीज को लोग रु. 1000/- में दे रहे है तो समझदार व्यक्ति रु. 1000/- देखर उसे लेलेगा, जबकि बेबकूफ व्यक्ति अपना एक दिन का समय और रु. 500 भाड़े के खर्च करके उसको फ्री में लेने जायेगा |
14. किसी भी नये काम को शुरू करने से पहले समझदार व्यक्ति उस काम से जुड़ी सभी जानकारी और उसके खर्चे और उस काम में लगने वाली मेहनत और समय के अनुसार परिणाम का इंतज़ार करेगा | लेकिन बेबकूफ व्यक्ति बिना किसी पूर्ण जानकारी के काम शुरू कर देगा और जल्दी परिणाम न मिलाने पर काम को ख़राब बताकर बंद कर देगा |
15. समझदार व्यक्ति समय के अनुसार और भविष्य में चलने वाले काम को करने की कोशिश करेगा | जबकि बेबकूफ व्यक्ति समय से पीछे रहेगा और पुराने घिसे-पिटे काम को ही सही बताएगा, जिससे वो बहुत कम इनकम कर पता है |
16. समझदार व्यक्ति किसी भी काम को करने से पहले उसको सीखता है लेकिन बेबकूफ खुद को ज्यादा होशियार समझकर काम को सीखने पर नहीं करने पर ज्यादा ध्यान देता है और असफल हो जाता है |
17. यदि आप कोई सामान या सर्विस बेचते है तो समझदार व्यक्ति उस सामान या सर्विस की अच्छाइयों को बेचते है, जिससे ग्राहक उनके सामान को ले लेता है और बेबकूफ व्यक्ति उस सामान या सर्विस को बेचते है, इसलिए उनके सामान कोई नहीं लेता है |
18. समझदार व्यक्ति ग्राहक को उसकी जरूरत का सामान बताता है और बेबकूफ व्यक्ति ग्राहक से उसकी जरूरत का सामान पूछता है |
20. समझदार व्यक्ति किसी काम को करने की जब तक कोशिश करता है जब तक की उसको रिजल्ट ना मिल जाएँ, हर बार असफल होने पर उस काम को करने की और जानकरी लेता है और फिर करता है, जब तक की उसको रिजल्ट न मिल जाए | जबकि बेबकूफ ब्यक्ति 5 या अधिकतम 10 बार कोशिश करने के बाद उस काम को करना ही बंद कर देता है |
तो आपने जो ऊपर पॉइंट्स पढ़े है उनसे आपको एक समझदार और एक बेबकूफ व्यक्ति में क्या अंतर होता है ये जानने में जरूर सहायता मिली होगी | आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी | धन्यवाद |
(घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये )
6 महीने में 66 लाख कैसे कमायें, आप भी देखलो || How To Earn Online From Home !! SPL LIVE LEARNING !!
Comments (191)













Achchi income hoti hai Achah kaam karne say
0 0 Reply Comments (0)
Achchi income hoti hai Achah kaam karne say
1 0 Reply Comments (0)





Sir you have written a very nice post and a perfect post about a sensible and stupid person
0 2 Reply Comments (0)


Sir VeryGoodInformation SirAapneBilcolTthikLikhaSamjdarHogaWo KamKaregaBevcopKamKarnaHiBandKar Dega
0 0 Reply Comments (0)

























Sach me waise hai, bebkub kuch bhi share karte rahte hai
0 0 Reply Comments (0)






































Very good thank you sir aapka block achcha laga
5 0 Reply Comments (0)



गुड जानकारी दी गई है नमस्कार सर समझदार लोग को हर जगह मान संमान मीलता है
2 2 Reply Comments (0)











Good morning sir ji apne bahut gurutta Purna jankari di hai thank you.
4 1 Reply Comments (0)

























नववर्ष क्रांति मुबारक आपको और आपके परिवार को १४ जनवरी २०२१ मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
1 0 Reply Comments (0)






अतीत में जो कुछ भी हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ,जो कुछ हो रहा है, अछा हो रहा है, भविष्य में होगा, अच्छा ही होगा, अतीत के लिए मत रोओ, अपने वर्तमान जीवन पर ध्यान के दिंत करो, भविष्य के लिए चिंता मत करो
4 1 Reply Comments (0)




लेकिन बेबकूफ खुद को ज्यादा होशियार समझकर काम को सीखने पर नहीं करने पर ज्यादा ध्यान देता है और असफल हो जाता है |
1 0 Reply Comments (0)
बेवकूफ और समझदार व्यक्ति में अंतर क्या होता है देखिए और जानिए
0 0 Reply Comments (0)





बेवकूफ और समझदार व्यक्ति की पहचान कैसे करें देखिए पूरी जानकारी धन्यवाद
2 0 Reply Comments (0)
नमस्कार दोस्तों समझदार और बेवकूफ इंसान की पहचान कैसे करें देखिए पूरी जानकारी धन्यवाद
2 2 Reply Comments (0)





सुपर सर जी मन खुश हो गया VERI VERI NICE SIR JI
2 1 Reply Comments (0)
दिन निकला फिर बिटिया आई। खटिया और तकिया लाई। चिनमिन चिड़िया उड़कर आई। चिड़िया दाना तिनका लाई। रिमझिम रिमझिम बारिश आई। बिटिया ने फिर टिकिया खाई।
1 1 Reply Comments (0)
समझदार वाले इंसान की क्या पहचान होती है और बेवकूफ इंसान की क्या पहचान होती है जानिए और समझिए यदि आपको पैसे कमाना है और अमीर बनना है तो आप हमसे संपर्क कीजिए धन्यवाद ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान है जिसमें आप काम कर जल्दी आप इसके बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपको कोई समस्या आए तो आप हमारी वेबसाइट को गूगल की खोज कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
1 1 Reply Comments (0)
Samajhdari Essi main hai ke jaldi registration karlay bewakhoofee naa hojaaye sponser I'd 44642 Thankyou sirji for great information
1 0 Reply Comments (0)

अब बात करते है रिपीट इनकम की ये कैसे होती है | मानकर चलिए आप SPL STUDY से जुड़े हुए है और आपको एक महिना काम करते हुए हो गया है और आपको पहले महीने की इनकम मात्र 100 रूपए मिली है तो आपको अपनी इनकम को देखकर बहुत गुस्सा आयेगा | लेकिन ये गुस्सा करने का टाइम नहीं है, इस प्रोग्राम के रिपीट इनकम को समझने का टाइम है | जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है, इस प्रोग्राम में रिपीट इनकम मिलती है तो आपको ये पहले महीने की इनकम 100 रूपए आपको हर महीने मिलेगी | जिसको की संस्था 50 साल मानकर चलती है, जिसके महीने बनते है 600 यानी अब आपको आगे आने वाले 600 महीने तक 600 बार पहले महीने की इनकम रिपीट मिलेगी तो आपको टोटल कितना पैसा मिलेगा 100*600=60000/- यानी आपको आपके जीवन में आपके पहले महीने के काम का पैसा 60000/- रूपए मिलेगा | लेकिन ये मिलेगा तभी जब आप इस संस्था के साथ यानि SPL STUDY के साथ एक्टिव रहेंगे, यानी जुड़े रहेंगे |
1 0 Reply Comments (0)
अब बात करते है रिपीट इनकम की ये कैसे होती है | मानकर चलिए आप SPL STUDY से जुड़े हुए है और आपको एक महिना काम करते हुए हो गया है और आपको पहले महीने की इनकम मात्र 100 रूपए मिली है तो आपको अपनी इनकम को देखकर बहुत गुस्सा आयेगा | लेकिन ये गुस्सा करने का टाइम नहीं है, इस प्रोग्राम के रिपीट इनकम को समझने का टाइम है | जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है, इस प्रोग्राम में रिपीट इनकम मिलती है तो आपको ये पहले महीने की इनकम 100 रूपए आपको हर महीने मिलेगी | जिसको की संस्था 50 साल मानकर चलती है, जिसके महीने बनते है 600 यानी अब आपको आगे आने वाले 600 महीने तक 600 बार पहले महीने की इनकम रिपीट मिलेगी तो आपको टोटल कितना पैसा मिलेगा 100*600=60000/- यानी आपको आपके जीवन में आपके पहले महीने के काम का पैसा 60000/- रूपए मिलेगा | लेकिन ये मिलेगा तभी जब आप इस संस्था के साथ यानि SPL STUDY के साथ एक्टिव रहेंगे, यानी जुड़े रहेंगे |
1 0 Reply Comments (0)
समझदार और बेवकूफ व्यक्ति की पहचान कैसे करें पूरी जानकारी लें
2 5 Reply Comments (0)




सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे। किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से कर
1 0 Reply Comments (0)






वेरी गुड हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की मनोकामनाएं करते हैं
3 3 Reply Comments (0)






साथियों अब आप खुद ही सोचो आप समझदार हो या बेवकूफ
12 4 Reply Comments (0)